रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के आज सेवा कार्य का नौवा और यहाँ का समापन दिन रहा।
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के आज सेवा कार्य का नौवा और यहाँ का समापन दिन रहा। आज संगठन द्वारा अमूल का लस्सी 900 पीस , 500 पीस पाव, 1500 पॉकेट बिस्कुट, और 500 पानी बोतल सेवा कार्य मे व्यवस्था किया गया। अब वो पहले जैसी भीड़ या जरूरतमंद नही दिखाई दे रहे है, शुरू के दिनों में बहुत ज्यादा तकलीफ वाला दृश्य रोज आता था, पर अब सब ठीक चल रहा है। लोग आराम से बसों में जाते हुए दिख रहे है। इसलिए आज से यहाँ के सेवा कार्य को समापन किया जा रहा है। इसे स्थान्तरित करके चंदौली जिला हॉस्पिटल के सामने सेवा कार्य जारी रहेगा। इस सेवा कार्य को यहाँ सुचारू रूप से इतने दिन चलाने में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के सम्मानित उधमीगण पूरी श्रद्धा के साथ निरंतर लगे रहे । संगठन उनको तहे दिल शुक्रिया अदा करता है। साथ मे सहयोगी के तौर पर परिवर्तन सेवा समिति के सम्मानित सदस्यो और राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ के सम्मानित पदाधिकारीयो को भी कोटी कोटि धन्यवाद, जिन्होंने इस 40 डिग्री गर्मी में सुबह से शाम तक सेवा कार्य को सुचारू रूप से किया, आज अपना बहुमूल्य समय सेवाकार्य हेतु देना सबसे बड़ा सेवा होता है । रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के सचिव श्री चंद्रेस्वर जायसवाल जी प्रतिदिन सेवा भाव से लगे रहते थे, लोग उनके इस कार्य को हमेशा याद रखेंगे ।